Top 10 Amazing Facts In Hindi

 Top 10 Amazing Facts In Hindi


#1. ऑस्ट्रेलियाई कंपनी द टॉयलेट पेपर मैन ने 22 कैरेट सोने से बना टॉयलेट पेपर रोल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

#2. यदि किसी मनुष्य के डीएनए को पूरा खोल दिया जाए, तो वह इतना लंबा होगा कि उससे हम सूरज से प्लूटो, और फिर प्लूटो से सूरज तक कि दूरी नाप पाएँगे।

#3. 10 में से 9 लोग अपने टूथब्रश पर पेस्ट लगाने के बाद उसे गीला करते है।

#4. खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता हैं।

#5. अगर आप दवाई लेने के बाद अंगूर खाते है तो इससे आपकी मौत भी हो सकती है।

#6. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे है जिनकी आंखो का रंग हरा हैं।

#7. अगर आप च्युंगम खाते वक्त प्याज काटेगें तो आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे।

#8. भारत देश के पास, अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सक्रिय सेना है।

#9. अब तक का सबसे बड़ा डायनासोर सिस्मोसॉरस था जो 100 फीट से अधिक लंबा था और इसका वजन 80 टन तक था।

#10. सिर्फ एक सिगरेट पीने से ही इन्सान की जिंदगी लगभग 11 मिनट कम हो जाती है।

#11. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लगभग 17 वीं शताब्दी तक भारत देश, विश्व का सबसे अमीर देश हुआ करता था।

#12. अगर आपके बॉडी के किसी भी हिस्से पर टैटू है तो आपकी नौकरी इन विभागों में नहीं हो सकती जैसे IAS, IPS, IRS, IFS, भारतीय रक्षा सेवाएं सेना, नौसेना और वायु सेना में।

#13. अगर प्रेमिका या पत्नी खुदकुशी करने की धमकी देती है तो आप उस पर IPC धारा 503 और 506 के तहत केस दर्ज करा सकते हैं।

#14. दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी 'अफ्रीकी ब्लैकवुड' है । जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत करीब 7 लाख प्रति किलो से भी ज्यादा है। अफ्रीकी ब्लैकवुड को ठीक से तैयार होने में 60 सालों का समय लग जाता है। इस लकड़ी से फर्नीचर,शहनाई, बांसुरी सहित गिटार भी तैयार किया जाता हैं जो बहुत अधिक कीमती होते है ।

#15. जब टाइटैनिक बनकर तैयार हुआ तब यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था। यह 883 फीट यानी फुटबॉल के तीन मैदान जितना लंबा और 17 माले की बिल्डिंग जितना ऊंचा था।



Post a Comment

0 Comments